जालौन: लॉकडाउन के दौरान बंदरों का बुरा हाल है. बंदर भूख से इतना तड़प रहे हैं कि छीनने के बजाय हाथ बढ़ाकर लोगों से खाना मांगने लगे हैं. ऐसा ही नजरा जिले में देखने को मिला. जहां एक बंदर ने पुलिसकर्मियों से भोजन के लिए अपना हाथ बढ़ाया. पुलिसकर्मियों ने अपनी मानवता दिखाते हुए उसे खाना खिलाया और उसकी भूख शांत की.
मामला उरई के शहीद भगत सिंह चौराहे का है. जहां पर कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे थे. सभी ने अपने खाने के लिए फल मंगाए हुए थे. तभी एक बंदर उनके पास गया और खाने की मांग करने लगा. उसका खाने के लिए हाथ बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ में फल दिए तो बंदर ने फल खाना शुरु कर दिया.