जालौन: जिला अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण, वेंटिलेटर की कराई व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के जालौन में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए और उसके बेहतर इलाज के लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
जिला अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण
जालौन:कोरोना वायरस की रोकथाम और बेहतर इलाज के लिए संसाधनों की कमी न हो इसके लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा की कमी पाई गई. इसके लिए विधायक निधि से पत्र जारी कर वेंटिलेटर मंगाने के लिए सिफारिश की है. बताया गया कि गुरुवार को बाहर से जिले में आए खांसी और बुखार के 46 मरीजों को देखा गया.
- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन संसाधनों को जुटाने में लग गया है.
- इसके चलते सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
- विधायक ने बताया कि जिले में कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए जरूरी है लोग घरों से बाहर न निकलें.
- यदि किसी वजह से किसी व्यक्ति में कोई संक्रमण या लक्षण पाए जाते हैं तो उसको पूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं.
- विधायक ने गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा की कमी पाई गई.
- इसके लिए तुरंत विधायक निधि से पत्र जारी कर वेंटिलेटर की सुविधा को पूर्ण करने के लिए तत्परता से निर्देश दिए गए.