जालौनः सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शनिवार को कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य कर रहे डिपो कर्मचारियों को उरई में सम्मानित किया. रोडवेज कर्मचारी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के द्वारा अन्य प्रांतों से आ रहे मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं.
जालौन: रोडवेज कर्मचारियों को विधायक गौरी शंकर वर्मा ने किया सम्मानित - उरई समाचार
जालौन जिले में कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचा रहे रोडवेज चालक और परिचालकों को उरई के सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शनिवार को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने चालकों को मास्क, सैनिटाइजर, गमछा दिया और माला पहनाकर सम्मानित किया.
गैर प्रांतों से मजदूरों को उरई रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 8 हज़ार से अधिक लोगों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया है. सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते कोरोना वारियर्स को सम्मान करना उनकी जिम्मेदारी है.
परिवहन विभाग के डेढ़ सौ कर्मचारियों को सैनिटाइजर मास्क और गमछे वितरित किए गए, जिससे उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके. सदर विधायक ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. ऐसे संकट में इन लोगों ने दिन-रात मेहनत करते हुए लोगों को घर पहुंचाने का काम किया है.