जालौन: कोरोना काल में लोगों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी पुलिस, डॉक्टर और नर्स बखूबी निभा रहे हैं. इनके कार्यों को देखते हुए उरई के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क और उपकरण देकर सम्मानित किया.
जालौन: सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान - जालौन समाचार
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने इन कोरोना वारियर्स को पीपीई किट, सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किया.
![जालौन: सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान जालौन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:25-up-jal-02-mla-honour-coronawarriors-gives-protector-items-for-coronavirus-imge-7203508-27052020212253-2705f-1590594773-370.jpg)
उरई मुख्यालय की सदर कोतवाली में विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात मेहनत करके लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लगे हुए हैं. खासतौर पर उरई कोतवाली के पुलिसकर्मियों के लिए रेड जोन एरिया में होने के कारण संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है.
इसको देखते हुए सदर विधायक ने उरई कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क और कोरोना से बचाव के अन्य उपकरण भेंट किए. विधायक ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. ऐसे संकट के समय में पुलिस के जवानों ने दिन-रात मेहनत करते हुए लोगों की मदद की है और हर प्रकार की सुविधा लोगों तक पहुंचाई है.