जालौन: जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कराया जा रहा है. इस कार्य में लगे शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए बीजेपी विधायक ने उन्हें गमछा, सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया. इससे वह सुरक्षित रहकर कॉपियों की जांच कर सकें.
जालौन: परीक्षा की कॉपियां जांच रहे 700 अध्यापकों में बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर - विधायक गौरी शंकर वर्मा
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में लॉकडाउन के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है. वहीं इन अध्यापकों की सुरक्षा को देखते हुए मास्क, सैनिटाइजर और गमछा का वितरण किया गया.
अध्यापकों में बांटा गया मास्क और सैनिटाइजर
सदर विधायक ने बताया कि सरकारी कार्य में लगे कर्मचारियों, अध्यापकों और पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर मास्क और गमछे का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सभी अध्यापकों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के चीजे प्रदान की गई. उन्होंने बताया कि अभी तक 10 हजार लोगों को सैनिटाइजर मास्क और राशन का वितरण भी किया जा चुका है.