जालौन: कोरोना महामारी के चलते सभी अपने-अपने घरों में कैद हैं. वहीं इस महामारी के बीच कल ईद का पर्व मनाया जाएगा. इन हालातों में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए और ईद से पहले 200 गरीब परिवारों को मेवा, आटा, दाल, शक्कर, तेल और दूध के पैकेट सहित खाने-पीने की चीजें भेंट कीं.
जालौन: ईद की पूर्व संध्या 200 गरीब परिवारों को बांटी गई खाद्य सामग्री - जालौन में 200 गरीब परिवारों की मदद
यूपी में जालौन जिले के सदर विधायक गौरीशंकर ईद के मौके पर जरूरतमंदों की मदद करते नजर आए. उन्होंने ईद से पहले 200 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री भेंट की.
दरअसल लॉकडाउन की वजह से प्रदेश सरकार ने 30 जून तक कोई भी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति नहीं दी है, जिसके चलते रमजान के पाक महीने में भी शहर से रौनक गायब दिखी. मस्जिदों में जहां सन्नाटा दिखा तो वहीं, लॉक डाउन की वजह से लोगों के रोजगार पर भी खासा असर देखने को मिला.
ईद के त्यौहार को देखते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला किया और कोरोना के इस मुश्किल दौर में उन लोगों तक मदद पहुंचाई, जिससे वह ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मना सकें. सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन लगवाकर गरीब परिवारों को राशन सामग्री भेंट की. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गए.