ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: रमजान में सदर विधायक ने 200 परिवारों को दी राहत सामग्री - विधायक ने बांटे भोजन के पैकेट

शनिवार से रमजान का पाक महीना शुरू हुआ है. जिले में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मुस्लिम समुदाय के 200 परिवारों को विधायक ने भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए.

lockdown in jalaun.
रमज़ान में सदर विधायक ने 200 परिवारों को दी राहत सामग्री
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:59 AM IST

जालौन: शनिवार से रमजान का पाक महीना शुरु हो गया है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय के 200 परिवारों को उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए, जिससे उन्हें रमजान के महीने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए.

दिहाड़ी मजदूरों को बांटे भोजन के पैकेट
बीजेपी सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा शनिवार को भगोरा और भगत सिंह चौराहे के पास बजरिया इलाके के मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले में पहुंचे. वहां विधायक गौरीशंकर वर्मा ने 200 मुस्लिम परिवारों को राहत सामग्री वितरित की, जिसमें आटा, दाल, सब्जी, मसाले, तेल आदि जरूरी सामानों के साथ मास्क भी थे.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
सदर विधायक ने बताया कि सबसे पहले लोगों को सैनिटाइज कराया, फिर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत राहत सामग्री उनके घरों पर उपलब्ध करायी गई. अभी तक हजारों लोगों को राहत पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details