जालौन:योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की देखरेख में मिशन शक्ति अभियान को संचालित कर रही है. लेकिन जनपद का एक थाना ऐसा भी है जहां यूपी पुलिस में तैनात दारोगा योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान को फेल करने में लगा हुआ है.
इस अभियान से जुड़ा जिले के रेंढर थाने से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक उपनिरीक्षक मयंक वर्मा पर आरोप लगाया गया है कि, दारोगा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया करते थे. जब यह बात लड़की ने अपने भाई को बताई तो वह दारोगा जी के पास शिकायत करने गया. थाने में तैनात दरोगा आग बबूला हो गया और लड़की के भाई के ऊपर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया. इससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आईं. जिसको लेकर लड़की के परिजनों में आक्रोश है. पीड़ित ने दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मामला उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर रेंढर थाना कस्बे का है. पीड़ित ने बताया कि थाने में तैनात दारोगा मयंक वर्मा उसकी नाबालिग बहन से छेड़छाड़ किया करता है. जब छेड़छाड़ की जानकारी उसकी बहन ने भाई से दी तो वह थाने गया. उसने दारोगा से उसकी हरकत का विरोध किया.