उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री उपेंद्र तिवारी के बेतुके आंकड़े, कहा- 95 फीसदी जनता नहीं करती पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल - जालौन का समाचार

प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को विकास भवन सभागार में युवाओं के बीच मनाते हुए बेतुका बयान मीडिया के सामने दे डाला. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी जनसंख्या डीजल और पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं करती है.

कहां से लाते हैं मंत्री जी ऐसे आंकड़े?
कहां से लाते हैं मंत्री जी ऐसे आंकड़े?

By

Published : Oct 21, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 7:50 PM IST

जालौनः जिले में 75वां अमृत महोत्सव को युवाओं के बीच मनाने आए यूपी के स्वतंत्र प्रभार पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने एक ऐसा बयान दे डाला, जो कहीं से भी पचने वाला नहीं है. मंत्री जी न जाने कहां से ये आंकडा लेकर आये हैं और न जाने कौन सा सर्वे कराये हैं, जो ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं. दरअसल मंत्री जी से बढ़ते पेट्रोल और डीजल पर सवाल किया गया था, तो मंत्री जी ने इसके उत्तर में कहा कि 95 फीसदी जनता डीजल और पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं करती है.

मंत्री जी ने कहा कि मात्र मुट्ठी भर लोग ही डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल करते हैं. जिस कारण देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. विपक्ष इसका प्रोपेगेंडा बनाने में लगा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि देश में लोगों की आमदनी बढ़ी है. उस हिसाब से डीजल और पेट्रोल के दाम बहुत कम हैं. वाह मंत्री जी लगता है ये पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में दोहरा शतक मरवाना चाहते हैं.

मंत्री उपेंद्र तिवारी के बेतुके आंकड़े

यूपी के खेल युवा कल्याण मंत्री जालौन के उरई में आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव समारोह में पंचायती राज विभाग की तरफ से आयोजित स्वच्छता संगोष्ठी को संबोधित करने के लिए आए हुए थे. उन्होंने पहले तो सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, बाद में उन्होंने जब पत्रकारों से बात की तो उन्होंने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी द्वारा विकास की गंगा बह रही है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिये अनावश्यक मुद्दों को उछाल रहा है. वहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि देश में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन सरकार ने अभी इसमें किसी भी तरह से कमी नहीं ला पाई है. तो इस पर उन्होंने कहा कि देश में मुट्ठी भर ही लोग डीजल और पेट्रोल का उपयोग कर रहे हैं. 95 फीसदी लोग डीजल और पेट्रोल का उपयोग ही नहीं करते हैं. वहीं लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है, उस हिसाब से डीजल पेट्रोल के दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव पर भड़के भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष, कहा- युवाओं को लैपटॉप के नाम पर सपा सरकार में हुआ था भ्रष्टाचार

इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि आमदनी बढ़ी है, तो उस हिसाब से डीजल पेट्रोल को भी बढ़ना चाहिए. इसके साथ ही सरकार की ओर से मुफ्त शिक्षा, मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, सबकुछ मुफ्त दिया जा रहा है, तो महंगाई कहां हुई है. इस जवाब पर सवाल पूछा गया कि कहीं डीजल और पेट्रोल के दामों से इन सब चीजों को वसूल तो नहीं किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई चीज डीजल और पेट्रोल से नहीं वसूल की जा रही है. जबकि लोगों की योगी और मोदी सरकार में आमदनी बढ़ी है. उस हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दामों में बहुत कमी है, इस हिसाब से पेट्रोल-डीजल और महंगा होना चाहिए.

Last Updated : Oct 21, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details