उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपने कर्मों से जाएगी मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकारः स्वतंत्र देव सिंह - mp congress government is unstable

यूपी सरकार में परिवहन मंत्री और मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांंग्रेस के कर्मों से ही मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार जाएगी. उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को भाजपा ने जनवरी में मध्यप्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया था.

स्वतंत्र देव सिंह परिवहन मंत्री यूपी

By

Published : May 27, 2019, 5:13 PM IST

जालौन : यूपी के परिवहन मंत्री मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रभारी स्वतंत्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की स्थिति को देखते हुए कहा कि कांग्रेस अपने बुरे कर्मों के कारण ही इस स्थिति में हैं और इसी वजह से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अस्थिर है. सरकार अगर जाती है तो केवल कांग्रेस के बुरे कर्मों का ही नतीजा होगा. यह बात उन्होंने जालौन के कोच में एक निजी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहीं.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार

पत्रकारों से बात करते हुए कहा स्वतंत्र देव सिंह ने कहा

  • मध्य प्रदेश की जनता पर नर्मदा नदी का आशीर्वाद है और इसलिए वहां की जनता प्रसन्न और कर्मठ रहती है.
  • मध्य प्रदेश में लगातार कांग्रेस सरकार अस्थिर होती चली जा रही है.
  • कांग्रेस के बुरे कर्मों के कारण ही वहां की सरकार अस्थिर है.
  • कमलनाथ सरकार लगातार भ्रष्टाचार के आरोप में घिरी हुई है.
  • सरकार जब बनाई जाती है तो निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त चलाई जाती है.
  • मध्यप्रदेश में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है.

आपको बता दें लगातार बीजेपी मध्यप्रदेश में राज्यपाल से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष शस्त्र की मांग कर रही है.



For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details