जालौन:जिले मेंमानक विहीन होने के बावजूद नर्सिंग होमों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाइसेंस दिया जा रहा है. इसको लेकर उरई के विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार की सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री नीलमा कटियार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
साथ ही मानक विहीन चल रहे कई नर्सिंग होम पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा जो भी नर्सिंग होम आयुष्मान योजना से जुड़े हैं और उनके मानक पूरे नहीं है उनके खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए.
पहले कानून व्यवस्था के बारे में की गई समीक्षा बैठक
उरई के विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में पहले कानून व्यवस्था के बारे में समीक्षा की. फिर उन्होंने समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष से जानकारी ली, जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को मानक के अनुरूप स्वेटर वितरण ना होने पर मंत्री ने अधिकारियों की क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मानक के अनुरूप काम कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं. फिर भी लापरवाही बरती जा रही है. वहीं आयुष्मान योजना के बारे में प्रगति रिपोर्ट मांगी गई, तो उसमें बड़ी खामियां नजर आयीं. इस पर मंत्री ने स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की क्लास लगाई.