जालौन:कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिड-डे-मील का राशन व इसे पकाने के लिए स्कूलों को मिलने वाली राशि (कन्वर्जन कास्ट) उनके अभिभावकों के खातों में भेज दी है. बेसिक शिक्षा विभाग ने 3 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ 10 हजार क्विंटल खाद्य सामग्री अभिभावकों को उपलब्ध करा दी गई है. इसके साथ ही रसोइया मानदेय भी एक महीने का सभी को आवंटित करा दिया गया है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र यादव ने बताया कोरोना महामारी के चलते सरकारी स्कूलों को समय से पहले बंद कर दिया गया था. अनलॉक-3 के बाद भी स्कूलों के संचालन पर रोक लगी हुई है. बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे-मील दिया जाता है, लेकिन स्कूल बंद होने के कारण मिड-डे-मील नहीं बन पा रहा था. योगी सरकार ने मिड-डे-मील में लगने वाली कन्वर्जन कॉस्ट को बच्चों के अभिभावकों के खातों में भिजवा दिया है. इसके अलावा इस्तेमाल होने वाली राशन सामग्री जो बच्चों को दी जाती है, उसे भी अभिभावकों को सौंप दिया गया है.