जालौन: जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई. बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा, सड़क और बिजली की समस्याओं को सभागार में मौजूद संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए गए.
अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह और अभय पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह की मौजूदगी में जिला स्तरीय व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में वाणिज्य कर विभाग की देखरेख में एजेंडा तैयार करवाया गया और व्यापारियों की तरफ से मुख्य समस्याओं को रखा गया.
हाईटेंशन लाइन के झूलते हुए तारों की समस्याओं को व्यापारियों ने एडीएम के सामने रखा. वहीं उरई नगरपालिका के अधीन टूटी हुई पुलिया, सुलभ शौचालय का निर्माण, अतिक्रमण के स्थानों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाना, साथ ही अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई.