जालौन :बुंदेलखंड की चारों सीटों पर जीत के इरादे से जालौन के उरई नगर में गठबंधन की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक साथ मंच पर आकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. विशाल पंडाल में उमड़े हुए जनसैलाब को लेकर दोनों नेताओं ने अपने भाषण में विरोधियों पर तीखे वार किए.
जालौन: मायावती-अखिलेश ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- पिछड़ी जाति के नहीं हैं मोदी - loksabha election 2019
जनपद में गठबंधन की रैली में बसपा प्रमुख मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश और मायावती ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. दोनों ने बुंदेलखण्ड की सभी सीटें जीतने का दावा किया.
मायावती-अखिलेश की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
मायावती और अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
- उरई में शुक्रवार को सियासी पारा चढ़ा हुआ देखने को मिला, जहां गठबंधन की विशाल जनसभा में उमड़े हुए जनसैलाब के आगे सूरज की तपिश भी फीकी पड़ रही थी.
- बस स्टैंड के पास बने हुए मोदी ग्राउंड में दोपहर ढाई बजे मायावती और अखिलेश का हेलीकॉप्टर तय समय से आधे घंटे देरी से उतरा. जैसे ही दोनों नेता मंच पर पहुंचे मायावती और अखिलेश के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा.
- मायावती के साथ उनके भतीजे आनंद और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा साथ में रहे.
- मायावती ने सबसे पहले विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोल दिया.
- कांग्रेस की न्याय वाली घोषणा पत्र पर वार करते हुए मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से 60 साल में कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन अभी तक पिछड़ों और गरीबों को कांग्रेस ने कुछ नहीं दिया तो अब यह झूठा घोषणा पत्र कांग्रेस की पोल खोल रहा है.
- मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछड़ी जाति के नहीं हैं. वह सिर्फ वोट के चक्कर में अपने आप को पिछड़ी जाति का बताकर लोगों की हमदर्दी पा रहे हैं, जबकि पिछड़ी जाति से असली में अखिलेश यादव हैं, जिन्होंने पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है.
- मायावती ने बुंदेलखंड की चारों सीटों पर गठबंधन की जीत का दावा करते हुए उमड़े हुए जन सैलाब से वोट देने की अपील की.
- वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश को प्रचार मंत्री नहीं चाहिए. इस बार देश को नया प्रधानमंत्री चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली लोकसभा चुनाव में चाय वाला बताकर चाय में ऐसा नशा कर डाला कि लोग गुमराह हो गए लेकिन इस बार यह जनता इस चौकीदार के चक्कर में नहीं आने वाली.
- गठबंधन की रैली में आई महिला कार्यकर्ता सुनीता गौतम से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि देश की सरकार ने युवाओं से रोजगार छीन लिया है और इस बार हम देश के प्रधानमंत्री को बेरोजगार कर देंगे.
Last Updated : Apr 27, 2019, 3:19 PM IST