उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल - जालौन में बस पलटी

यूपी के जालौन जिले में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. बस महाराष्ट्र के पुणे से गोरखपुर की तरफ जा रही थी.

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी,
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी,

By

Published : Mar 20, 2021, 8:21 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 12:49 PM IST

जालौन:जिले के उरई मुख्यालय के नजदीक नेशनल हाईवे 27 पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौक पर पहुंची और यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. इस हादसे में घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिनकी हालात स्थिर बताई जा रही है. जिला प्रशासन ने बस में सवार शेष यात्रियों को दूसरी बस से रवाना कर दिया है.

जानिए पूरा मामला

घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 27 की है, जहां महाराष्ट्र के पुणे से चलकर बस गोरखपुर की तरफ जा रही थी तभी उरई बाईपास के गोविन्दम चौराहे पर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौक पर पहुंची और यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इसे भा पढ़ें:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर पर चढ़ी बस, 8 यात्री घायल


सीओ संतोष कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 12 से अधिक सवारियां घायल हुई हैं. यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर बस चला रहा था. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है. बस पुणे से गोरखपुर की तरफ जा रही थी. शेष यात्रियों को दूसरी बस उपलब्ध कराकर भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details