जालौन: चुर्खी थाने में 4 दिन से बंद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस पर युवक की पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जालौन : पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जालौन के चुर्खी थाने में 4 दिन से बंद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है तो वहीं परिजनों ने पुलिस पर युवक को पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर चुर्खी थाने के लॉकअप में जेवर चोरी के आरोप में 4 दिन से बंद युवक की मौत पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है तो परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.
दरअसल सिकरी रहमानपुर निवासी उमेश कुमार सिंह को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. परिजनों का आरोप है कि जब से पुलिस ने उसे पकड़ा तब से थाने में ही रखकर उसकी पिटाई की जा रही थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं मामले पर पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया मृतक मुनेश रात को सोने के लिए लॉकअप में अंदर गया था वहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जांच की जा रही है.