उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: शराब पीने के बाद हुए आपसी झगड़े में एक की मौत

जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र में शनिवार को शराब पीकर हुए आपसी विवाद में एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा कि विवाद के दौरान छोटू नाम के शख्स ने अरविंद के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया था.

etv bharat
जालौन पुलिस

By

Published : Aug 22, 2020, 8:28 PM IST

जालौनः सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहटोली गांव में शनिवार को शराब पीकर हुए आपसी झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक अरविंद के सिर पर गहरी चोट थी, जिस कारण उसका खून काफी बह गया था. पुलिस ने घायल अवस्था में अरविंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर जहटोली गांव में शराब पीने के दौरान छोटू और अरविंद के दौरान वाद-विवाद हो गया. बात इतनी अधिक बढ़ गई कि आवेश में आकर छोटू ने अरविंद के ऊपर धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया, जिस कारण अरविंद के सिर पर गहरी चोट होने से खून अधिक बह गया. परिजनों की सूचना पर पहुंचे सिरसा कलार थानाध्यक्ष ने प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया, लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि शराब पीकर जहटोली गांव में आपसी झगड़ा हुआ था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक अरविंद के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी छोटू और उसकी पत्नी घर से फरार हैं. छोटू को पकड़ने के लिए सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम को लगा दिया गया है. छोटू की गिरफ्तारी के बाद ही झगड़ा और हत्या के कारण का पता लग सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details