जालौनः सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहटोली गांव में शनिवार को शराब पीकर हुए आपसी झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक अरविंद के सिर पर गहरी चोट थी, जिस कारण उसका खून काफी बह गया था. पुलिस ने घायल अवस्था में अरविंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जालौन: शराब पीने के बाद हुए आपसी झगड़े में एक की मौत - जहटोली गांव में हत्या
जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र में शनिवार को शराब पीकर हुए आपसी विवाद में एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा कि विवाद के दौरान छोटू नाम के शख्स ने अरविंद के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया था.
उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर जहटोली गांव में शराब पीने के दौरान छोटू और अरविंद के दौरान वाद-विवाद हो गया. बात इतनी अधिक बढ़ गई कि आवेश में आकर छोटू ने अरविंद के ऊपर धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया, जिस कारण अरविंद के सिर पर गहरी चोट होने से खून अधिक बह गया. परिजनों की सूचना पर पहुंचे सिरसा कलार थानाध्यक्ष ने प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया, लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि शराब पीकर जहटोली गांव में आपसी झगड़ा हुआ था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक अरविंद के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी छोटू और उसकी पत्नी घर से फरार हैं. छोटू को पकड़ने के लिए सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम को लगा दिया गया है. छोटू की गिरफ्तारी के बाद ही झगड़ा और हत्या के कारण का पता लग सकेगा.