उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: महिला समाधान दिवस की हुई शुरुआत, रक्षा के लिए दिलाई गई शपथ - महिला समाधान दिवस की हुई शुरुआत

यूपी के जालौन में महिला समाधान दिवस की शुरुआत की गई है. इसमें महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया जाएगा.

etv bharat
जालौन में महिला समाधान दिवस की शुरुआत.

By

Published : Jan 23, 2020, 4:58 AM IST

जालौन: महिलाओं से जुड़ी समस्याओं और न्यायालय में विचाराधीन मामलों को लेकर बुधवार से पूरे जनपद में महिला समाधान दिवस का शुभारंभ हो गया. इसकी शुरुआत उरई कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने की. इस दौरान महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुना गया, साथ ही समाधान भी किया गया.

जालौन में महिला समाधान दिवस की शुरुआत.
  • जालौन की तहसील मुख्यालय पर बुधावार को महिला समाधान दिवस की शुरुआत हुई.
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण किया.
  • महिलाओं से जुड़े न्यायालय में विचाराधीन मामलों के बारे में जानकारी भी ली गई.
  • कोतवाली में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह महिलाओं की रक्षा करेंगे.

पूरे जनपद में महिला समाधान दिवस की शुरुआत हुई है. यह सभी तहसील मुख्यालयों में की गई है. इसमें महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाएगा. इसके साथ ही कोर्ट में विचाराधीन महिलाओं के बारे में भी जानकारी ली गई. मामले के विवेचक को आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई. कोतवाली परिसर में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई है कि वह महिलाओं की रक्षा के लिए आगे आएंगे.
- डॉ. अवधेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details