जालौन: महिलाओं से जुड़ी समस्याओं और न्यायालय में विचाराधीन मामलों को लेकर बुधवार से पूरे जनपद में महिला समाधान दिवस का शुभारंभ हो गया. इसकी शुरुआत उरई कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने की. इस दौरान महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुना गया, साथ ही समाधान भी किया गया.
- जालौन की तहसील मुख्यालय पर बुधावार को महिला समाधान दिवस की शुरुआत हुई.
- अपर पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण किया.
- महिलाओं से जुड़े न्यायालय में विचाराधीन मामलों के बारे में जानकारी भी ली गई.
- कोतवाली में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह महिलाओं की रक्षा करेंगे.