जालौन: जिले में कालपी माधोगढ़ और कोंच तहसील के कई गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होने के बाद से अब तक इन गांवों के किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है. गांव वाले बैनर, पोस्टर लगाकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. उनका साफ कहना है कि पानी, शिक्षा और रोड नहीं तो जनता का वोट नहीं.
लोकसभा चुनाव : जालौन के कई गांव में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार - जालौन न्यूज
जालौन जिले में कई गांव के लागों ने मतदान का बहिष्कार किया है. उनका कहना है कि अगर उन्हें शिक्षा, रोड और पानी नहीं दिया गया तो वे वोट भी नहीं देंगे. निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने उप जिलाधिकारी को लोगों से बात करके उन्हें समझाने के निर्देश दिेए हैं.
शिक्षा, पानी और रोड नहीं, तो वोट नहीं
क्या कहते हैं ग्रामीण-
- जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने कई कार्यक्रम चलाए हैं.
- जालौन के कई गावों के लागों ने रोड, पानी और शिक्षा की कमी के चलते मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
- इस वजह से अभी तक पोलिंग सेंटर में एक भी वोट नहीं पड़ा है.
- कालपी तहसील के कदौरा ब्लॉक में जकसिया, मुस्ताक नगर, ददरी और माधवगढ़ क्षेत्र के असहना गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है.
- ग्रामीणों का कहना है की सड़क, अस्पताल और शिक्षा का स्तर ठीक नहीं होने पर हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.
- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने एसडीएम कालपी को मौके पर भेज कर ग्रामीणों से बात करने के लिए कहा है.
जिले में सुबह से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और 11 बजे तक 19% वोटिंग हो चुकी है. कई जगहों पर मतदान बहिष्कार की सूचना आ रही है. वहां पर उप जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट को भेजकर लोगों को आश्वस्त किया जा रहा है. सुबह-सुबह कुछ पोलिंग सेंटर पर ईवीएम गड़बड़ी की सूचना मिली थी उनको तुरंत रिप्लेस करवा दिया गया है.
-डॉक्टर मन्नान अख्तर, जिला निर्वाचन अधिकारी