उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: निलंबन के बाद भी लेखपालों का प्रदर्शन 18वें दिन भी प्रदर्शन जारी - लेखपालों की हड़ताल

उत्तर प्रदेश के जालौन में अपनी मांगों को लेकर लेखपालों का प्रदर्शन लगातार 18वें दिन भी जारी है. लेखपालों का कहना है कि जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.

etv bharat.
लेखपालों का प्रदर्शन 18वें दिन भी प्रदर्शन जारी.

By

Published : Dec 28, 2019, 8:58 AM IST

जालौन:जनपद के उरई मुख्यालय में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ का 18वें दिन भी धरना जारी रहा. यह धरना प्रदर्शन उरई के डीपीआरओ कार्यालय के बाहर चल रहा है. लेखपालों की मांग है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जातीं वह हड़ताल से वापस नहीं आएंगे.

लेखपालों का प्रदर्शन 18वें दिन भी प्रदर्शन जारी.

डीपीआरओ कार्यालय के बाहर धरना दे रहे लेखपालों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, उन्होंने कहा कि सरकार उनकी जब तक मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक वह अपना आंदोलन और हड़ताल जारी रखेंगे.

धरना प्रदर्शन की अगुवानी कर रहे लेखपाल संघ के प्रांतीय सदस्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार चाहे तो उनके साथियों को निलंबित करें या एस्मा लगाकर बर्खास्त कर दे. उन्होंने कहा कि उनका 2800 पे ग्रेड किया जाये जैसा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि में राज्यों में दिया जा रहा है, साथ ही उन्हें मोटरसाइकिल भत्ता आदि दिया जाए.

जब तक यह मांगे पूरी नहीं होती हैं उनका प्रदर्शन और हड़ताल जारी रहेगी. इसके बावजूद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अभी तक 40 लेखपालों को निलंबित कर दिया है, लेकिन इसका असर लेखपालों पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें:-कुशीनगर: सीएम योगी का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित, लाखों हुए खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details