उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

251 बेसिक विद्यालयों की बॉउंड्रीवॉल के साथ 3 पर्यटन स्थलों का हुआ शिलान्यास - जालौन समाचार

जालौन में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कार्यक्रम का आयोजन कर सदर विधायकों ने पिछले चार सालों में कराए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखा. साथ ही 251 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू कराया.

पर्यटन स्थलों का शिलान्यास
पर्यटन स्थलों का शिलान्यास

By

Published : Mar 20, 2021, 10:01 PM IST

जालौन :योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर सभी जिलों में विकास के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा सदर विधायक की उपस्थिति में डकोर ब्लॉक के बम्हन मिनोरा गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें जनप्रतिनिधियों ने पिछले चार सालों में कराए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखा. साथ ही 251 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू कराया. इस मौके पर जनपद के तीन पर्यटन स्थलों को सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ की धनराशि आवंटित की गई.

'निःशुल्क कराएं वैक्सीनेशन'

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल बनाया जाना अतिआवश्यक है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का मार्ग एक ऐसा मार्ग है, जो प्रगति के मार्ग पर ले जाता है. इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर कहा कि 45 वर्ष के ऊपर के लोग बीमारी से ग्रसित हों, वह अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर निःशुल्क वैक्सीनेशन कराएं.

इसे भी पढ़ें-मेरठ : दुग्ध उत्पादों पर स्कीम देना पड़ा महंगा, खाद्य विभाग ने डेयरी पर की छापेमारी

251 विद्यालयों का होगा कायाकल्प

कार्यक्रम के दौरान तीनों विधानसभा में मनरेगा एवं ग्राम निधि कन्वर्जेंस से 251 विद्यालयों की चारदीवारी के निर्माण की नींव रखी गई. इसके साथ ही 15 करोड़ 67 लाख की लागत से निर्मित 195 आंगनबाड़ी का उद्घाटन किया गया. विधानसभा उरई में तीन करोड़ की धनराशि से 58 स्कूलों के बाउण्ड्रीवाल का शिलान्यास के साथ 329.64 लाख की धनराशि से 41 निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया.

स्कूलों के बाउण्ड्रीवाल का शिलान्यास

इसी क्रम में विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन ने विधानसभा माधौगढ़ के विद्यालय टीहर में 5 करोड़ की धनराशि से 97 स्कूलों के बाउण्ड्रीवाल का शिलान्यास तथा 3 करोड़ की धनराशि से 74 निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया. विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने विधानसभा कालपी के कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल चुर्खी विकास खण्ड महेवा में 40 लाख की धनराशि से 86 स्कूलों के बाउण्ड्रीवाल का शिलान्यास तथा 2 करोड़ की धनराशि से 80 निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया.

निर्माण कार्यों का शिलान्यास

पर्यटन विभाग द्वारा तीनों विधान सभाओं में एक-एक निर्माण कार्य का शिलान्यास 150.46 लाख की धनराशि से किया गया. बुन्देलखण्ड विकास निधि द्वारा कराये जाने वाले कार्यों का शिलान्यास विधानसभा उरई में 546.32 लाख की लागत से 58 कार्यों का शिलान्यास, विधानसभा माधौगढ़ में 333.74 लाख की लागत से 54 कार्यों का शिलान्यास एवं विधानसभा कालपी में 413.79 लाख की लागत से 61 कार्यो का शिलान्यास किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details