जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में अभ्युदय योजना के तहत विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रबंध अकादमी के महानिदेशक एल वेंकटश्वर लू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया.
दरअसल, प्रदेश सरकार अभ्युदय योजना के तहत छात्रों के भविष्य को संवारने में जुटी हुई है. इसी के तहत सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्रों को योजना के माध्यम से व्यापक स्वरूप देने के लिए, जिले में अभ्युदय सेल की स्थापना करने के लिए अलग से भवन की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही छात्र छात्राओं में एकाग्रता बढ़े इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रबंध अकादमी के महानिदेशक एल वेंकटश्वर लू उरई मुख्यालय पहुंचे. यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
अभ्युदय सेल की स्थापना
आईएएस एल वेंकटेश्वर लू ने अभुदय योजना के सफल क्रियान्वयन के लिय स्थायी रूप से अभ्युदय सेल की स्थापना के लिए जोर दिया. अभ्युदय सेल की स्थापना के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा- जब तक उक्त भवन की तैयारी नहीं हो जाती, तब तक जिला लाइब्रेरी में संचालित की जाएगी.
प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों का किया मार्गदर्शन
आईएएस एल वेंकटेश्वर लू महानिदेशक, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार सहित अतिथियों ने सिविल सेवा के प्रतियोगी छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में मार्गदर्शन दिया. इस दौरान छात्रों का उत्साह देखने लायक था. पहले दिन का सत्र सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने व अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरक सत्र के रूप में संचालित किया गया.