जालौनः जिले की कुठौंद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे ट्रक चालकों को अपना निशाना बनाते थे और लूटपाट करने के बाद उन्हें रास्ते में बेहोश कर भाग जाते थे.
जालौन में कुठौंद पुलिस ने किया दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार.
दरअसल, झांसी से गिट्टी भरकर औरैया की तरफ एक ट्रक चालक जा रहा था. बदमाशों ने आठ अक्टूबर को कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम हदरुक के पास तमंचे के बल पर ट्रक चालक को लूट लिया था. बदमाश लूट करने के बाद उन्हें बीच रास्ते में छोड़ कर भाग गये थे, जिसकी सूचना कुठौंद थाना पुलिस को पीड़ित ने दी थी.
पढ़ें-जालौन: यातायात नियमों को लेकर प्रशासन हुआ सख्त
पुलिस ने रात में ही घेराबंदी करते हुए मदारीपुर सिरसा कलार मार्ग से एक बोलेरो में बैठे दो शख्स महेश और आशू उर्फ प्रिंस को पकड़ लिया, जिनके पास से पुलिस ने मौके से तमंचा कारतूस और नकदी भी बरामद की. पूछताछ में पता चला कि बदमाशों द्वारा ही हदरुख के पास भी लूट की गई थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
कुठौंद पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, ये लुटेरे ट्रक चालकों को निशाना बनाते थे. लुटेरों के पास से लूट में प्रयुक्त बोलेरो के साथ तमंचा, कारतूस और नगदी बरामद की गई है. इन दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनपर कार्रवाई की जा रही है.
-डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक