उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपत्ति हथियाने (property grabbing) के लिए विधवा (Widow) की हत्या की, सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल से जलाया था शव

उरई कोतवाली क्षेत्र (Orai Kotwali area) में विधवा (Widow) को मारकर शव को जलाने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार

By

Published : Oct 25, 2021, 4:48 PM IST

जालौन: जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र (Orai Kotwali area) में विधवा (Widow) को मारकर शव को जलाने का प्रयास किया था, जिस पर पुलिस ने घटना के संदर्भ में जांच करते हुए रंगेदा गांव (Rangeda Village) में हुई. हत्या का खुलासा कर घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों पर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया. पकड़े गए तीनों अभियुक्तें का नाम जाहर सिंह, रामनाराय तथा विश्वंभर है. इन तीनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस कार्यालय में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि 23 अक्टूबर को रोहित यादव ने उरई कोतवाली में प्रार्थना पत्र से अवगत कराया कि मेरी बहन वन्दना यादव के पति बृज किशोर की मौत कुछ समय पूर्व हो गयी थी. साथ ही 17 अक्टूबर को मेरी बहन वंदना को उसके ज्येठ जाहर सिंह ने अपने भाइयों रामनारायण और विश्वंभर के साथ मिलकर सर में डण्डा मारकर उसकी हत्या करने के बाद शव को गायब कर दिया. हत्या की घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिस पर कोतवाली उरई पुलिस टीम ने अत्यन्त परिश्रमपूर्वक ढंग से कार्य करते हुए महत्वपूर्ण तथ्य इक्कठे किए. बाद में अभियुक्तगों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में अभियुक्त जाहर सिंह ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया उसने ही अपने भाई की पत्नी वंदना यादव को घर में डण्डे से प्रहार किया था. बाद में लाश को हम तीनों ने जंगल में ले जाकर जलाया था. हम लोगों की नजरे संपति पर थी क्योंकि भाई की मृत्यु पहले हो चुकी थी, जिस कारण संपत्ति हथियाने के लिए महिला की हत्या की साजिश रची गयी थी.

यह भी पढ़ेःसीतापुर: कुल्हाड़ी से वार कर ससुर ने बहू को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details