जालौनः उरई मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की वालीबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की आठ टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं. प्रतियोगिता में खासकर वे छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर हैं, जो कि भारत सरकार और यूपी सरकार के हॉस्टलों में रहकर शिक्षा ग्रहण करते हुए खेलों में भी नाम रोशन कर रहे हैं.
जालौन: झांसी मंडलायुक्त ने खेलो जालौन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जालौन जिला प्रसाशन द्वारा खेलो जालौन खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगिता के तहत उरई मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
पढ़ेंः-जालौन: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
इस मौके मुख्य अतिथि झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्माने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियो को प्रोत्साहन देने के लिए तमाम योजनाएं चला रहीं हैं. इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि इसमें देश की आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें विजेता टीम को 31 हजार रुपये और रनअप टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
सरकार के अलावा जन सहयोग के माध्यम से प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना आवश्यक है. खेलो जालौन प्रतियोगिता जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही हैं, जो एक सराहनीय कदम है.
-सुभाष चंद्र शर्मा, मंडलायुक्त