उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने कुल्हाड़ी से शराबी पति को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर किया जुर्म कुबूल - murder of drunken husband

जालौन में रहने वाली एक महिला ने अपने शराबी पति की रविवार की रात कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. दिन निकलते ही महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया.

etv bharat
पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Aug 1, 2022, 4:12 PM IST

जालौन: जिले के उरई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. महिला ने इस पूरी घटना को अपने 7 साल के बच्चे के सामने अंजाम किया. पति की हत्या करने के बाद उरई कोतवाली पहुंचकर आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर किया. उरई कोतवाली पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर साक्ष्यों को ईकठ्ठा किया.

उरई के उमरार खेरा मोहल्ले की संध्या पति संदीप के साथ रह रहती थी. आए दिन पति पत्नी में विवाद होता था. पति संदीप शराब पीकर पत्नी संध्या के साथ रोजाना मारपीट करता रहता था. पत्नी अपने पति की आदतों से तंग आ गई थी.

इसे भी पढ़े-कासगंज: वृद्ध की हत्या कर फरार चल रहा इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बीती रविवार की रात संदीप शराब पीकर घर आया और पत्नी को मारने लगा. इस पर पत्नी संध्या ने आक्रोश में आकर कुल्हाड़ी से पति संदीप की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पत्नी रात भर रोती रही और सुबह अपने बच्चे के साथ जाकर उरई कोतवाली पहुंच गई और जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर घेराबंदी करते हुए साक्ष्यों को इकट्ठा किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि उमरा खेड़ा में पति ने अपने शराबी पति की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी पत्नी कोतवाली में है. उरई पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details