उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन के नए कप्तान का फरमान, अब काम के आधार पर मिलेगी थाने में तैनाती - jalaun police

उत्तर प्रदेश के जालौन में अब थानों में तैनाती फोन और सिफारिश से नहीं बल्कि काम के आधार पर दी जाएगी. जिले में नए कप्तान डॉ. सतीश कुमार ने बागडोर संभालने के बाद अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा की बैठक करते हुए अपने अधीनस्थों को इस संदर्भ में सख्त निर्देश दिए.

अब काम के आधार पर मिलेगी थाने में तैनाती

By

Published : Jul 22, 2019, 10:04 PM IST

जालौनः जिले में नए कप्तान डॉ. सतीश कुमार ने बागडोर संभालने के बाद अपराध और कानून की समीक्षा बैठक की. बैठक में अपने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अब सिफारिश से नहीं बल्कि काम के आधार पर थाने में तैनाती दी जाएगी. इसके लिए 40 बिंदुओं का प्रारूप सभी को दे दिया जाएगा.

अब काम के आधार पर मिलेगी थानों में तैनाती.
क्या कहा डॉ. सतीश कुमार ने-
  • पुलिस लाइन में अपराध और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए नया फार्मूला अपने अधीनस्थों के सामने पेश किया.
  • थाने का चार्ज पाने के लिए अब 40 बिंदुओं का प्रारूप सभी को दिया जाएगा और हर महीने इस प्रारूप का मूल्यांकन किया जाएगा.
  • अवैध खनन को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
  • महिलाओं और बच्चों के अपराधों में दोषी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की बात कही.
  • जनपद और थाने स्तर के टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करने को कहा.
  • साथ ही लंबित विवेचना निस्तारण करने और आने वाले त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक सुनिश्चित करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details