उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: SP सतीश कुमार ने क्वारंटाइन सेंटर का किया औचक निरीक्षण - coronavirus in jalaun

जिले में लॉकडाउन के बीच गैर प्रांतों से घर वापसी कर आए मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रोका गया है. गुरुवार की देर रात प्रवासी मजदूरों का हाल जानने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे.

jalaun news
देर रात क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी.

By

Published : May 22, 2020, 9:32 AM IST

जालौन: कोरोना संकट के समय गैर प्रांतों से वापस आए हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रोका गया है. इन सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्था परखने और लोगों का हालचाल जानने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार रात में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए.

प्रवासियों का हाल जानने क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे एसपी.

खाने की गुणवत्ता को एसपी ने जांचा

उरई मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर विशिष्ट सब्जी मंडी परिसर में प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनवाया है. यहां जिले के अलग-अलग कस्बा क्षेत्रों में रहने वाले एक हजार से अधिक मजदूर क्वारंटाइन हैं. लिहाजा उनका हालचाल जानने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार रात्रि में भ्रमण करते हुए क्वारंटाइन सेंटर पहुंच गए. उन्होंने सामुदायिक किचन में बन रहे खाने की गुणवत्ता को परखा.

पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया कामगार मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ भोजन और पानी की उत्तम व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. पुलिस कर्मचारी लगातार इनकी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं जो दिन और रात पाली में ड्यूटी लगातार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details