जालौनः जिले में यमुना ने शुक्रवार को खतरे के निशान 108 मीटर को पार कर लिया है. इससे यमुना पट्टी के गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिलाधिकारी चांदनी सिंह (DM Chandni Singh) ने एसडीएम अंकुर कौशिक (SDM Ankur Kaushik) के साथ मिलकर राहत बचाव टीम के साथ गांवों में जाकर हालातों का जायजा लिया गया. इन प्रभावित क्षेत्रों में रामपुरा ब्लॉक के स्कूल की बिल्डिंग पानी में समा गई है. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए गांव के लोगों को ऊंची जगह पर अस्थाई तौर पर बसा दिया है.
बता दें कि उरई मुख्यालय (Orai Headquarters) से 70 किलोमीटर दूर माधौगढ़ तहसील के छह गांवों जिसमें डिकोली, नीनावली, जागीर , बेरा, मोहब्बत पुरा गांव में यमुना का पानी आ गया है. जिसमें मोहब्बतपुर प्राथमिक स्कूल तो यमुना के पानी में पूरी तरह समा गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को लगाकर ग्रामीणों को अस्थाई तौर पर ऊंचे इलाकों में शिफ्ट करना शुरू किया.