जालौन: जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार अपने दल-बल के साथ लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर में निकले. इस दौरान पकड़ में आए लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पाठ पढ़ाया गया. साथ ही वाहनों का चालान भी काटा गया.
जालौन: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कई वाहनों का किया चलान - lockdown in uttar pradesh
जालौन में डीएम और एसपी ने उरई कोंच बस स्टैंड चौराहे पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों के वाहनों के चालान काटे. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
![जालौन: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कई वाहनों का किया चलान violating lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6911119-226-6911119-1587643801732.jpg)
चेकिंग के दौरान वाहनों का चालान भी काटा गया
डीएम ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते अगली बार पकड़े जाएंगे तो धारा 188 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि जिले में धारा 144 लगी है. जिसके तहत पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. अनावश्यक रूप से निकल रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.