उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर मिस्त्री की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी गिरफ्तार - crime in jalaun

यूपी के जालौन में ट्रैक्टर मिस्त्री की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 25, 2020, 10:53 PM IST

जालौन:पुलिस ने कालपी के रामचबूतरे में हुई ट्रैक्टर मिस्त्री की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

चाकू मारकर की हत्या
कालपी क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि कालपी के राम चबूतरा में 19 नवंबर को ट्रैक्टर मिस्त्री बाबू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त बाबू की पत्नी ने जमीनी रंजिश में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

अवैध संबंध में की गई हत्या
सीओ कालपी ने बताया कि ट्रैक्टर मिस्त्री बाबू की पत्नी का संबंध जावेद नाम के व्यक्ति से था. प्यार में रोड़ा बनते देख बाबू को उसकी पत्नी और जावेद ने मिलकर हत्या कर दी.

इसे भी पढे़ं-जालौन: युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सरेराह चप्पलों से पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details