जालौन: जिले की आटा कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर कुरौना गांव में छापा मारा. इस दौरान उन्होंने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चार देसी तमंचे के साथ असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त वांछित अपराधी है. इसके खिलाफ हमीरपुर और जालौन के अलग-अलग थानों मे मुकदमे पंजीकृत हैं.
जालौन: पुलिस ने पकड़ी अवैध असलाह फैक्ट्री, एक अभियुक्त गिरफ्तार - देसी तमंचे
जालौन की आटा कोतवाली पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
यूपी पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आटा कोतवाली पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा. इस दौरान अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण के साथ चार देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
अभियुक्त शिव सिंह कुरौना गांव का रहने वाला है, जो लगातार अवैध कार्यों में सक्रिय था. शातिर अभियुक्त गांव में रहकर घर के अंदर ही चोरी छिपे अवैध असलहा की फैक्ट्री चला रहा था. वहीं मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त भागने में सफल रहा, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है. सीओ आरपी सिंह ने बताया कि अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री की लगातार आटा कोतवाली को सूचना मिल रही थी. इस पर यह कार्रवाई करते हुए टीम ने सफलता हासिल की है.