जालौनः पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. चारों अभियुक्त बेरोजगार युवक-युवतियों का डाटा इकट्ठा करके कॉल सेंटर के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार करते थे. जालौन पुलिस ने अभियुक्त के पास से 7 लैपटॉप, 9 डेक्सटॉप, 20 मोबाइल और 70 हजार रुपया बरामद किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने उरई कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप सर्विलांस और उरई कोतवाली टीम ने मिलकर फर्जी कॉल सेंटर बनाकर नौकरी के नाम पर झांसा देने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. चारों अभियुक्त अनिल कुशवाहा, शिवम, रामकिशोर जालौन जनपद के रहने वाले हैं और मोनू कुमार बागपत का निवासी है.