उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गिरफ्त में आए शातिर साइबर ठग, ऐसे बनाते थे लोगों को निशाना - एटीएम कार्ड

जालौन पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी गांव के किसानों और जान-पहचान वालों को टारगेट बनाकर उनके खातों से पैसों निकाल लेते थे.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 6, 2021, 6:49 PM IST

जालौन: जिले की कालपी कोतवाली और साइबर क्राइम की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने साइबर ठगी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर किया है. शातिर अपराधी गांव के किसानों और जान-पहचान वाले लोगों का बैंक खाता खुलवाकर कर उनके डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल लेते थे.

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में साइबर ठगी से जुड़े मामलों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसको लेकर टीम गठित की गई. कालपी कोतवाली ने साइबर क्राइम के साथ मिलकर कालपी कस्बे के रहने वाले दीपक निषाद और इलू निषाद को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग गांव वालों और अपने जान-पहचान के लोगों का अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाते हैं. उन्हें सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके खातों का पैसा निकाल लेते हैं. पकड़े गए अभियुक्त लोगों को फोनकर क्रेडिट कार्ड बंद करने या शुरू करने संबंधी प्रस्ताव रखते थे. इसके बाद ओटीपी जानकार मोबिक्विक पेमेंट वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे. वॉलेट से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर एटीएम कार्ड की मदद से निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके पास से 64 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक और एक मोबाइल के साथ देसी तमंचा और 1180 रुपये बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक अभी इस गिरोह का मुख्य सरगना फरार है, जिसकी तलाश चल रही है. इसके अलावा 5 बैंक खाते पुलिस की रडार पर हैं. पुलिस इन खातों की जांचकर रही है. आरोपियों के खातों को सीज कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े:21 बीघा जमीन ने रिश्तों को किया तार-तार, पिता की कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details