जालौन: जिले की सर्विलांस और कालपी कोतवाली पुलिस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे लूट की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध देसी तमंचा, नशीला पाउडर, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.
डेढ़ साल से फरार चल रहे इनामी को पुलिस ने दबोचा - जालौन पुलिस
प्रदेश में अपराध खत्म करने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी के चलते पर जिले में अभियान चलाकर इनामी और अन्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जालौन में भी एक 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कालपी कोतवाली पुलिस टीम को सर्विलांस की मदद से बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त भागवेंद्र चुर्खी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्होरा गांव का है, जो एक शातिर किस्म का अपराधी है. इसके खिलाफ कालपी सुर्खी और कानपुर देहात के थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं.
सीओ आरपी सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ 25 हजार का इनाम रखा गया था. इसे पकड़ने के लिए कालपी थाना टीम को लगाया गया था. मुखबिर की सूचना पर कालपी के जोलपुर मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए अभियुक्त के पास से अवैध देसी तमंचा और नशीला पाउडर बरामद हुआ है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ट्रकों और बसों में सवारी बनकर चढ़ जाता था और नशीले पाउडर से अपने शिकार को बेहोश कर उसे लूट लेता था.