उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - माधौगढ़ थाना पुलिस

यूपी के जालौन में एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. शातिर बदमाश के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के अलावा संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 10, 2020, 5:56 AM IST

जालौन:जिले की माधौगढ़ थाना पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचे, छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. शातिर अपराधी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के अलावा संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है.

जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक.

पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडे ने खुलासा करते हुए बताया पकड़े गए शातिर आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम है. यह आरोपी आटा थाना क्षेत्र के गांव अटरिया का निवासी है. आरोपी अमजद मंसूरी के ऊपर गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के अलावा संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है.

उन्होंने बताया कि शातिर अपराधी पिछले 1 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. मुखबिर की सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच और माधवगढ़ थाना पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details