जालौन:जिले की माधौगढ़ थाना पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचे, छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. शातिर अपराधी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के अलावा संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है.
पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडे ने खुलासा करते हुए बताया पकड़े गए शातिर आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम है. यह आरोपी आटा थाना क्षेत्र के गांव अटरिया का निवासी है. आरोपी अमजद मंसूरी के ऊपर गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के अलावा संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है.