उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर जालौन पुलिस अलर्ट, अराजकतत्वों पर पैनी नजर

जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी सतर्क हो जाएं और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Jan 10, 2021, 6:05 PM IST

जालौन : प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों के नजदीक आते ही पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में आज जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा की बैठक आयोजित की गई. इसमें सभी को निर्देशित किया गया कि चुनाव के मद्देनजर वह सभी सतर्क हो जाएं और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक.

पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा की बैठक करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज जनपद के सभी थानाध्यक्षों, क्षेत्राधिकारी गण के साथ मीटिंग बुलाई गई थी. इसका मुख्य एजेंडा गणतंत्र दिवस की तैयारी, आगामी त्योहार, आंदोलन, वैक्सीनेशन की तैयारी और जो ग्राम पंचायत का चुनाव था. इसके दृष्टिगत जो संवेदनशीलता बढ़ रही हैं, गांव-गांव तक उसकी हम कैसे तैयारी कर सकते हैं, उसको लेकर यह बैठक की गई थी. इसके अलावा कोहरा के कारण हो रहे एक्सीडेंट पर नियंत्रण के लिए भी रूप रेखा बनाई गई. साथ ही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए भी अधीनस्थों से राय ली गई.

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहा है. इसके दृष्टिगत अपराध पर नियंत्रण रखने के लिये गांव-गांव जन चौपाल लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है. इसके अलावा इलेक्शन रजिस्टर बनाने के लिए सभी से कहा गया. इस पर बिंदुवार चर्चा की गई है, इस संकल्प के साथ की जिले को बिल्कुल अपराध मुक्त रखेंगे. उन्होंने कहा कि जो आपराधिक तत्व हैं, वह हमारे हौसले को अंदाजते हैं. किसी अपराधी की हिम्मत नहीं है कि जिले की सीमा के अंदर प्रवेश कर सके. उसके लिए हमारी सारी तैयारियां हैं और उसी के परिपेक्ष में हम आगे बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details