उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तंत्र का झांसा देकर महिलाओं के साथ करता था दुष्कर्म, हत्या के आरोप में गिरफ्तार - तंत्र में फंसाकर महिलाओं का शिकार

जालौन में पुलिस टीम ने महिलाओं को तंत्र का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म करने वाले एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. उस पर एक महिला की हत्या करने का भी आरोप है.

etv bharat
हत्या के आरोप में गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2022, 7:03 PM IST

जालौन: जिले की एसओजी सर्विलांस और आटा थाना टीम को संयुक्त रूप से बड़ी सफलता मिली है. तीनों टीमों ने 3 दिन पहले आटा थाना क्षेत्र में हुए महिला के मर्डर का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जो तंत्र-मंत्र का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया करता था. इस तांत्रिक की काली करतूतों का पर्दाफाश तब हुआ जब उसने एक महिला की हत्या कर दी और शव को जंगल मे फेंक दिया. पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

उरई पुलिस लाइन में इस मामले का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि आटा थाना क्षेत्र के ग्राम परासन के खेतों में 3 दिन पहले बुधवार को एक महिला की अर्धनग्न हालत में लाश मिली थी. इस मामले में महिला की शिनाख्त होने के बाद उसके पति कमलेश ने आटा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए था.

इस मामले के खुलासे के लिए आटा पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. इन तीनों टीमों ने एक साथ काम करते हुए इस मामले में एक तांत्रिक भगत सेवाराम पुत्र मईयादीन निवासी पुनेटा थाना आटा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को आटा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहर देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि यह भोली-भाली महिलाओं को अपने तंत्र-मंत्र के झांसे में लेकर उनके जेवरात, रुपये आदि लूट लेता था. ऐसा ही कमलेश सोनी की पत्नी सीता के साथ हुआ. महिला को अपने जाल में फंसाकर जेवरात, रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया था.

जब महिला को उस तांत्रिक की हरकतों पर शक हुआ तो उसने इसका विरोध किया. इस पर तांत्रिक भगत सेवाराम ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया. आरोपी तांत्रिक भगत सेवाराम के पास से लूटे गए जेवरात, नगदी के साथ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-महिला सिपाही के साथ रेप , शादी का झांसा देकर कॉन्स्टेबल ने किया यौन शोषण

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी ने किन-किन महिलाओं को झांसा दिया और उनका शोषण किया और उनसे कितने रुपये लूटे, इसकी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details