जालौनःजनपद केकालपी तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात आईएएस ने बेसिक शिक्षा के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. क्राउड फंडिंग के तहत जिले के तीन ब्लॉकों में से चयनित 11 प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कलेक्ट्रेट सभागार में कंप्यूटर वितरित किए गए.
उरई मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी और 3 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी और 11 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बुलाया गया था. जिन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल से कंप्यूटर वितरित किए गए. जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा को सुधारने के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है. जिसमें बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उन्हें हर वस्तु उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन सरकार के प्रयास के साथ-साथ आम जन का प्रयास भी बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें-चेलों ने ही की थी किन्नर मुस्कान की हत्या, लाखों रुपये और गहने देखकर बिगड़ गई थी नीयत