उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: वन विभाग ने 47 लाख से अधिक पौधारोपण की तैयारियां की पूरी

वर्षा ऋतु में होने वाले पौधारोपण के कार्यक्रम में इस बार जालौन जिले को 47 लाख से अधिक पौधों को लगाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए सभी विभागों ने जगह चिन्हित करके गढ्ढों की खुदाई कर ली है. अब सीएम के आदेश मिलते ही पौधारोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

etv bharat
तैयार रखे पौधे.

By

Published : Jun 24, 2020, 2:16 AM IST

जालौनः वर्षा ऋतु को देखते हुए जिले में इस बार 47 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है और धार्मिक स्थलों, सरकारी जमीन एवं वन रेंज के क्षेत्रों में गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. जून के आखिरी सप्ताह में सभी विभाग पौधों का उठान कर लेंगे, जिसके साथ जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद पौधारोपण शुरू कर दिया जाएगा.

जिला वन अधिकारी अंकेश श्रीवास्तव ने बताया शासन से जालौन जिले को 47 लाख पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें वन विभाग को 19 लाख और शेष 28 लाख पौधे अन्य विभागों को लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें ग्राम विकास विभाग की सहभागिता 16 लाख वृक्षों की होगी.

गड्ढा खुदाई का काम पूरा
पौधारोपण का कार्य सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करना है. इसके लिए 15 जून तक सभी विभागों ने गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा कर लिया है. इसके बाद सभी विभाग 1 जुलाई तक पौधों का उठान कर लेंगे. फिर मुख्यमंत्री के आदेश मिलने के बाद पौधारोपण का कार्यक्रम विस्तृत रूप से शुरू कर दिया जाएगा.

फलदार पौधे लगाए जाएंगे
वन अधिकारी अंकेश श्रीवास्तव ने बताया जालौन जिले में हरित क्रांति लाने के लिए और पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए ज्यादातर फलदार पौधे लगाए जाएंगे. इसमें आम, जामुन, आंवला, महुआ, गूलर, पीपल, अशोक, बरगद, शीशम, यूकेलिप्टस, गोल्ड मोहर और सागौन जैसे पौधे शामिल होंगे.

जिलाधिकारी कार्यालय में दी सूची
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों के जिम्मेदार लोग अपने-अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी हासिल करके डिमांड वन विभाग को भेज दिए हैं, जिससे विभाग के अनुसार पौधारोपण अभियान की समीक्षा हो सके. अधिकारी निर्देश के क्रम में पौधारोपण के लिए चिन्हित जगह तय कर गड्ढे का कार्य पूरा कर लिए हैं. जिसकी सूची बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details