जालौन : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिले, इसके लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्हें ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली. इस पर डीएम ने ऑक्सीजन सप्लायर एजेंसी के प्रोपराइटर से फोन पर बात की, लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिला. तब ने अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए. साथ ही कानपुर देहात के जिला प्रशासन से बात कर एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक की देखरेख में 200 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रकों के जरिए भेज कर भरवा लिए गए.
एक हफ्ते से रुकी थी ऑक्सीजन की सप्लाई
जिले में कोविड मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है. इसमें कई मरीज गंभीर हालत होने के चलते ऑक्सीजन पर है. जिस कारण ऑक्सीजन की खपत एकदम से बढ़ गई है. झांसी से आने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति भी करीब एक सप्ताह से रुकी हुई है. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. डी नाथ ने बताया कि ऑक्सीजन सेंटर में झांसी की गौरी एजेंसी से सप्लाई आती है. एजेंसी से बीते एक सप्ताह से सप्लाई रुकी है. इसी से सेंटर में किल्लत हो रही है, जिस कारण मेडिकल कॉलेज के सामने ऑक्सीजन की कमी की समस्या खड़ी होने लगी थी, लेकिन जिला प्रशासन दूसरे स्थानों से ऑक्सीजन मंगाकर मरीजों को जैसे-तैसे उपलब्ध करा रहा है.
डीएम ने संभाला मोर्चा