उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तभी होगी जीवन की रक्षा, जब सड़क सुरक्षा नियमों का होगा पालन: DM

जालौन जिले के डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जीवन की रक्षा-सुरक्षा स्वयं के हाथों में होती है. इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम.
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम.

By

Published : Nov 24, 2020, 4:25 PM IST

जालौन: उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में तृतीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम मुख्य अतिथि डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और विशिष्ट अतिथि एसपी डॉ. यशवीर सिंह की मौजूदगी में संपंन्न हुआ. समापन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के दौरान डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने कहा कि जीवन की रक्षा-सुरक्षा स्वयं के हाथों में होती है. यातायात के नियमों का पालन करके आप अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं. सड़क सुरक्षा में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जैसे की सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना, बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना और सड़क पर चलने के दौरान नियमों का पालन करना है.

डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने कहा कि इन छोटी-छोटी बातों से दूसरों की रक्षा के साथ स्वयं की सुरक्षा की जा सकती है. सड़क सुरक्षा के नियमों के साथ इस समय कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना भी सभी जनपद वासियों के लिए बेहद आवश्यक है, क्योंकि कोरोना एक बार फिर से वापसी कर रहा है. इसलिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना बेहद जरूरी है.

वहीं एसपी डॉ. यशवीर ने कहा कि आम नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन के सभी दस्तावेज एवं ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, मद्यपान कर वाहन नहीं चलाने व यातायात नियमों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें.

इस दौरान परिवहन अधिकारी सोमलता यादव ने भी यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया. डीएम और एसपी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियम, सड़क सुरक्षा व्यवस्था जागरूकता हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने वाली स्कूली छात्राओं और आम नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details