जालौन: जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कलेक्ट्रेट परिसर से कोरोना वायरस टेस्टिंग मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोबाइल वैन के जरिए संक्रमित क्षेत्रों में लोगों की मौके पर जांच हो सकेगी.
जालौन: संक्रमित क्षेत्रों में मोबाइल वैन से होगी 'कोरोना जांच' - mobile van for covid 19 checkup
जालौन जिले में डीएम ने कोरोना वायरस टेस्टिंग मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने बताया कि मोबाइल वैन के जरिए संक्रमित क्षेत्रों में लोगों का सैंपल लिया जा सकेगा.
विद्युत विभाग ने दी सौगात
जालौन में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में विद्युत विभाग और टाटा कंपनी ने जिले को कोरोना वायरस टेस्टिंग मोबाइल वैन की सौगात दी. मोबाइल वैन को जिलाधिकारी ने रवाना किया.
घर पर होगी जांच
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग मोबाइल वैन को सुविधाओं से लैस कर फाइबर शीट से चारों तरफ से ढक दिया गया है. वैन के अंदर मेडिकल टीम मौजूद रहेगी, जो कोरोना के टेस्ट के लिए संक्रमित क्षेत्र में जाकर लोगों के सैंपल इकट्ठा करेगी. इस तरह लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा.