उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: गैर प्रांत से आ रहे मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटा प्रशासन - Orai latest news

लॉकडाउन-3 में थोड़ी राहत मिलने के बाद प्रवासी मजदूरों का जालौन पहुंचने शुुरू हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन इन मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के काम में जुटा हुआ है. जिले में अब तक 400 से ज्यादा प्रवासी मजदूर पहुंच चुके हैं.

etv bharat
आश्रय स्थल का जायजा लेते अधिकारी

By

Published : May 7, 2020, 10:02 PM IST

जालौन:लॉकडाउन-3 में थोड़ी छूट मिलने के बाद प्रवासी कामगार अपने घर लौट रहे हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे प्रांतों से प्रवासी मजदूर जालौन पहुंच रहे हैं. गुरुवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों पर 400 से अधिक ऐसे मजदूरों का लेखा जोखा दर्ज किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. जिसके बाद स्थिति सामान्य पाए जाने पर सभी कामगार मजदूरों को यूपी परिवहन विभाग की बसों से उनके घर भेज दिया गया. मजदूरों को घर भेजने से पहले उनसे 21 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने का शपथ पत्र लिया गया.

दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूर
जालौन जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर दूसरे राज्यों और शहरों से यहां पहुंच रहे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों कन्नौज, आजमगढ़, रायबरेली और कानपुर से गुरुवार को बसों के माध्यम से जालौन के जिला मुख्यालय उरई पहुंचाया गया. जहां प्रशासन की मौजूदगी में स्वास्थ्य टीम ने सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की. जिसमे कोई भी प्रवासी मजदूर कोरोना संदिग्ध नहीं मिला. जिसके बाद मजदूरों को उनके घर भेज दिया गया.

उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि, कन्नौज, रायबरेली, आजमगढ़ से मजदूर आए हैं. जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है. जो मजदूर राजस्थान से लाए जा रहे हैं उन्हें संबंधित तहसील के अनुसार भेजा जा रहा है. अभी तक जिले में 404 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. जिनसे 21 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने का शपथ पत्र लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details