जालौन:लॉकडाउन-3 में थोड़ी छूट मिलने के बाद प्रवासी कामगार अपने घर लौट रहे हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे प्रांतों से प्रवासी मजदूर जालौन पहुंच रहे हैं. गुरुवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों पर 400 से अधिक ऐसे मजदूरों का लेखा जोखा दर्ज किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. जिसके बाद स्थिति सामान्य पाए जाने पर सभी कामगार मजदूरों को यूपी परिवहन विभाग की बसों से उनके घर भेज दिया गया. मजदूरों को घर भेजने से पहले उनसे 21 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने का शपथ पत्र लिया गया.
जालौन: गैर प्रांत से आ रहे मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटा प्रशासन - Orai latest news
लॉकडाउन-3 में थोड़ी राहत मिलने के बाद प्रवासी मजदूरों का जालौन पहुंचने शुुरू हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन इन मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के काम में जुटा हुआ है. जिले में अब तक 400 से ज्यादा प्रवासी मजदूर पहुंच चुके हैं.
![जालौन: गैर प्रांत से आ रहे मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटा प्रशासन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7103468-277-7103468-1588866493726.jpg)
आश्रय स्थल का जायजा लेते अधिकारी
उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि, कन्नौज, रायबरेली, आजमगढ़ से मजदूर आए हैं. जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है. जो मजदूर राजस्थान से लाए जा रहे हैं उन्हें संबंधित तहसील के अनुसार भेजा जा रहा है. अभी तक जिले में 404 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. जिनसे 21 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने का शपथ पत्र लिया गया है.