जालौन: जिले में एसडीएम सदर सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में उरई कोतवाली परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं, काजी और मौलानाओं से बातचीत की गई.
जालौन: लॉकडाउन में रमजान को लेकर धर्मगुरुओं के साथ बैठक - जालौन मुस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक
यूपी के जालौन में एसडीएम सदर सत्येंद्र कुमार सिंह ने लॉकडाउन में रमजान के महीने को देखते हुए धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की है कि नमाज सभी लोग अपने घर में अदा करें और मस्जिदों में नमाज के लिए ना जाएं. ऐसा कर जिला प्रशासन का सहयोग करें.
![जालौन: लॉकडाउन में रमजान को लेकर धर्मगुरुओं के साथ बैठक jalaun district administration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6901491-873-6901491-1587575935193.jpg)
दरअसल कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है. ऐसे में मुसलमानों का सबसे पवित्र महीना रमजान शुरू होने वाला है. जिसे लेकर बैठक में धर्मगुरुओं से कहा गया कि संकट की इस घड़ी में सभी लोगों को मिलकर साथ देना है. शुरू होने वाले पवित्र रमजान के महीने की इबादत सभी को घर में ही रहकर परिवार के साथ करनी है. रोजा खोलने के लिए एक जगह पर इकट्ठा नहीं होना है. सभी लोग अपने घर में ही अपने परिवार के साथ इफ्तारी करें.
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए नंबरों को सूचित कर अपनी बात बताएं. वहीं, इस दौरान एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका की ओर से साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी रहेगा. इसके साथ बिजली और पानी की व्यवस्था रहेगी.