उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'जालौन करियर प्रोग्राम' को प्रदेश में मॉडल के रूप में किया गया शामिल

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में चल रहे 'जालौन करियर प्रोग्राम' को प्रदेश में मॉडल के रूप में शामिल किया गया है. रविवार को यूपी स्थापना दिवस के मौके पर इसे सभी जनपदों में लागू करने की बात कही गई है.

जालौन कैरियर प्रोग्राम
जालौन कैरियर प्रोग्राम

By

Published : Jan 24, 2021, 2:16 PM IST

जालौन:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 24 जनवरी से 26 जनवरी तक यूपी दिवस मनाए जाने की घोषणा की है, जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे जालौन करियर प्रोग्राम को पूरे प्रदेश में मॉडल के रूप में अपनाकर सभी जनपदों में लागू करने की बात कही है, जिससे स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ- साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में युवाओं के लिए मार्गदर्शन के रूप में निशुल्क करियर कोचिंग की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सही मुकाम दिलाया जा सके.

जालौन करियर प्रोग्राम की जानकारी देते एसडीएम और डीएम
जानिए पूरी खबर

उरई मुख्यालय के राजकीय पुस्तकालय भवन में पिछले 3 वर्षों से जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की पहल से शुरू किया गया नि:शुल्क आर्थिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए जालौन करियर प्रोग्राम पूरे प्रदेश के लिए नजीर बन चुका है. जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने 2017 में कमान संभाली थी, जिसके बाद उन्होंने दिसम्बर 2017 में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जालौन करियर प्रोग्राम शुरू किया, जिससे कि गरीब वर्ग के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके अपने भविष्य की नींव को मजबूत बना सकें. इसमें उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग का सहयोग लिया. इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल को निर्देश दिए कि कोचिंग शुरू की जाए.

अफसरों ने पढ़ाया अफसर बनने का पाठ

करियर प्रोग्राम में बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के लिए जिले में तैनात एसडीएम सीओ डीपीआरओ बीडीओ के अलावा अन्य इच्छुक अफसरों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए बच्चों को पढ़ाना शुरू किया, जिसमें बच्चों ने बढ़ी रुचि के साथ पढ़ाई करते हुए कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल की. इस मॉडल को देखकर शिक्षा विभाग ने इसे मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद 24 जनवरी को मनाए जाने वाले यूपी दिवस के दिन से प्रदेश भर में लागू किया गया.

डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने बताया पूरे प्रदेश में जालौन करियर प्रोग्राम को प्रदेश में पहचान मिलना यह जनपद के लिये गर्व की बात है कि इसे मंडल स्तर से शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक बार वह स्कूलों में जाकर बच्चों की करियर काउंसलिंग कर रहे थे, उसी में एक बच्ची ने कहा कि उसे भी आगे पढ़ना है, लेकिन धन के अभाव में वह आगे नहीं पढ़ पा रही है, जिसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस तरह की योजना की शुरुआत की और जिसमें आज भारत विकास परिषद भी इस योजना को सफल बनाने में सहयोग कर रहा है. आज इस करियर प्रोग्राम में पढ़ने वाले 13 मेधावी छात्र-छात्राओं द्वारा लोअर पीसीएस की परीक्षा पास की गई है. यह जनपद के लिए गर्व की बात है.

सदर एसडीएम ने संभाली इतिहास की कमान

उरई के उप जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह 2014 बैच के अधिकारी लेकिन अभी भी उनकी पढ़ाई में रुचि बनी हुई है, जिस कारण जिले में तैनाती मिलने के बाद प्रशासन की इस पहल पर उन्होंने अपना योगदान बढ़ाते हुए इन छात्रों को प्रतिदिन क्लास दी जा रही है. यहां पर सभी अधिकारी एक निर्धारित समय में एक एक टॉपिक पढ़ाते हैं, जिससे इन मेधावी छात्रों को किसी प्रकार की कोई असुविधा पढ़ने में न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details