उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: खत्म होने की कगार पर है उरई का औद्योगिक क्षेत्र

जालौन के औद्योगिक क्षेत्र में अब ज्यादातर प्लॉट खाली पड़े हुए हैं. प्लॉटों पर इकाइयां स्थापित होने की स्थिति में दिखाई नहीं दे रही हैं. प्रोत्साहन और सुविधाएं नहीं मिलने से धीरे-धीरे औद्योगिक इकाइयां बंद होती जा रही हैं.

उरई का औद्योगिक क्षेत्र

By

Published : Nov 17, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 10:25 AM IST

जालौनःबुंदेलखंड के जिलों में रोजगार के अवसर प्रदान करने और उसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से साल 1984 में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तारीकरण किया गया था. छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 400 कारखाने वहां संचालित होते थे. बहुत से उद्योगपतियों ने यहां पर निवेश किया था. कुछ सालों तक इस क्षेत्र के औद्योगिकरण होने की वजह से गुलजार रहा, लेकिन कुछ ही सालों बाद औद्योगिक इकाइयों को मिल रही सुविधाएं बंद होने लगी. जिसकी वजह से उरई औद्योगिक क्षेत्र में चल रही इकाइयां बंद होने की कगार पर जाने लगी.

देखें वीडियो.

जिला मुख्यालय में स्थित औद्योगिक क्षेत्र अब उजड़ा सा नजर आने लगा है. जबकि दो दशक पहले तक यह काफी गुलजार हुआ करता था. यहां 200 से अधिक कारखाने संचालित हुआ करते थे, जिससे करीब 4 हजार लोगों को रोजगार मिल जाया करता था. इकाईयां चला रहे यहां के उद्यमियों की मानें तो अब उरई का औद्योगिक क्षेत्र धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है.

535 एकड़ में फैला हुआ है उरई इंडस्ट्रियल एरिया

उरई से कानपुर राजमार्ग पर 535 एकड़ में फैला हुआ उरई इंडस्ट्रियल एरिया वीरान सा होने लगा है. करीब दो दशक पहले यहां पर कई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई थी, जिसके चलते करीब 4 हजार लोगों को रोजगार मिला था, लेकिन प्रोत्साहन और सुविधाएं है न मिलने से धीरे-धीरे औद्योगिक इकाइयां बंद होती गई.हालात ये है की कुछ ही इकाइयां अब संचालित हो रही हैं. ज्यादातर छोटी और बड़ी कई इकाइयां ठप हो चुके हैं.

उद्यमियों को सबसे बड़ी समस्या यहां पर बिजली की थी. समय पर बिजली ना मिलने की वजह से उत्पादन पर असर पड़ने लगा, तो उद्यमियों ने कुछ वर्षों तक समस्या का सामना करने के बाद अपनी इकाइयों को बंद करना शुरू कर दिया. जिले में इस्पात निर्माण रिफाइंड कपड़े पावर लूम और हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड सहित कई उद्यम स्थापित थे, जो बाद में धीरे-धीरे बंद होते गए. सरकार की तरफ से इनको कोई प्रोत्साहन नहीं मिलने से अब कुछ ही इकाइयां ही संचालित हो रही हैं.

सरकार की तरफ से उद्योग स्थापित करने के लिए योजनाएं तो चलाई जा रही हैं, लेकिन उनका क्रियान्वयन सही ढंग से ना हो पाने की वजह से हम लोगों को वह सुविधाएं नहीं मिल पाती है. जिसकी वजह से यहां पर कोई भी उद्यमी अपना व्यवसाय स्थापित नहीं करना चाहता.
-नवीन सिंह, उद्यमी

बुंदेलखंड के लिए प्रदेश की योगी सरकार उद्यमियों को प्रोत्साहन और सुविधाएं प्रदान कर रही है. कोई भी व्यक्ति अगर इंडस्ट्री लगाना चाहता है, तो उसे 100% स्टैंप ड्यूटी फ्री रहती है. साथ ही कई योजनाओं के तहत उसको सब्सिडी भी दी जाती है.
-जीसी पाठक, डायरेक्टर उद्योग बंधु

Last Updated : Nov 17, 2019, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details