जालौन:जिले मेंभारतीय किसान यूनियन द्वारा ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो का विरोध किया जा रहा है. वह मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने आ गए हैं, जिनके विरोध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर शुक्ला के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी भेजा है.
उरई मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह के नेतृत्व में किसान पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन देते हुए बताया कि ब्राजील द्वारा विश्व व्यापार संगठन के अंदर भारत के गन्ना किसानों का विरोध किया जा रहा है. डब्ल्यूटीओ में ब्राजील द्वारा एक रिट दायर दाखिल की गई है, जिसमें ब्राजील ने भारत सरकार द्वारा तय किए गए गन्ना की न्यूनतम मूल्य से एफआरसी को चुनौती दी है.