उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से बदलेगी गांवों की तस्वीर - जालौन की ताजा खबर

यूपी के जालौन में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से गांव की तस्वीर को अलग रूप देने के लिए विकास भवन में बैठक की. इस दौरान शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता जैसी बुनियादी सेवाओं को धरातल पर लाने के लिए निर्देशित किया गया.

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से बदलेगी गांवों की तस्वीर

By

Published : Jul 19, 2019, 11:43 AM IST

जालौन:जनपद में गांव की तस्वीर को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से बदला जाएगा. इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उरई के विकास भवन में बैठक संपन्न हुई. इस सूची में जनपद के उन गांवों को शामिल किया गया है, जहां 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के लोग निवास करते हैं.

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से बदलेगी गांवों की तस्वीर.

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों का होगा विकास -

  • प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का लाभ जनपद के गांवों को मिलेगा.
  • मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक हुई.
  • 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के निवास करने वाले गांवों को मिलेगा लाभ.
  • गांव में शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा,बिजली,स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से काम करने के लिये निर्देशित किया गया.
  • अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि डोर टू डोर जाकर लोगों से जानकारी कर बिंदुवार आंकड़ें बनाकर रिपोर्ट तैयार करें.
  • जिसकी मदद से इन गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details