जालौन:जिले में इन दिनों मोरंग माफिया अवैध खनन करने से चूक नहीं रहे हैं. माफिया मोरंग का खनन नदी की धारा को रोककर खुलेआम कर रहे हैं. ओवरलोड को रोकने के लिए खदानों में लगाए गए कांटों को दरकिनार कर मोरंग से भरे हुए ट्रक निकाले जा रहे हैं. वहीं सरकार द्वारा मजदूरों से मोरंग भरने की अनुमति दी गई है, लेकिन खनन माफिया पोकलैंड की मशीन से यह कारोबार कर रहे हैं. जिससे एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई साफ दिखाई दे रही हैं.
अवैध खनन को रोकने के लिए कालपी क्षेत्र से विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने लगातार शासन और प्रशासन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. विधायक ने कहा है कि विधानसभा सत्र में अवैध खनन को लेकर अपनी बात रखेंगे और किसी भी कीमत पर कालपी विधानसभा क्षेत्र से अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा.
- जिले की सीमा से निकली बेतवा नदी में खनन माफिया बेखौफ होकर खनन करने में लगे हुए हैं.
- इन माफियाओं पर जनपद प्रशासन किसी प्रकार का अंकुश नहीं लगा पा रहा है.
- माफियाओं ने कदौरा क्षेत्र से निकली बेतवा नदी की धारा को रोककर पोकलैंड मशीनों द्वारा अवैध खनन जोर-शोर से कर रहे हैं.
- पट्टे धारक बालू माफिया मिलकर अपनी गुंडई के दम पर नेताओं से मिलकर पूरे इलाके को अपने कब्जे में कर रखा है.